मेरठ के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई। दरअसल, BJP नेता राहुल ठाकुर ने शादाब के एक वीडियो पर आपत्ति जताई थी। नाबालिग बच्चियों और महिलाओं से अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। राहुल ठाकुर ने इंचौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बाल आयोग, महिला आयोग को भी शिकायत भेजी। पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब 4 बजे शांतिभंग में केस दर्ज कर जकाती को उनके घर से अरेस्ट कर लिया। शाम करीब साढ़े 5 बजे उन्हें SDM सदर की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जमानत मिल गई। भाजपा नेता बोले- जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाऊंगा
हाल ही में शादाब जकाती ने 1.08 मिनट का एक वीडियो कंटेंट बनाया। उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया। जाग्रति विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेता राहुल ठाकुर ने इस वीडियो को अश्लील बताया। उन्होंने शादाब जकाती से फोन पर बात भी की। वीडियो पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने की बात कही। भाजपा नेता ने कहा- अगर वीडियो नहीं हटा तो मैं पुलिस में शिकायत करूंगा। राहुल ठाकुर ने शादाब से कहा, किसी भी समाज की बच्ची हो, किसी भी धर्म की हो, लेकिन उसके साथ ये सब बातें करना बहुत गलत है। मैं कोर्ट भी जाऊंगा और मुकदमा भी करूंगा। आप क्यों ऐसी चीजें डाल रहे हैं? समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। ये परिवार के मेंबर वाली बात नहीं है सार्वजनिक रूप से आपने ये वीडियो डाली है। भाजपा नेता और जकाती के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी सामने आई। जकाती बोले- बच्ची मेरे परिवार की सदस्य
राहुल के सवाल पर शादाब ने कहा- वो बच्ची मेरे परिवार की सदस्य है। मैं इसका ध्यान रखूंगा। मैं क्या कर सकता हूं? मैंने तो आज तक सारी वीडियो अच्छी डाली हैं। इसमें भी ऐसा कुछ नहीं है। मैंने तो एक कंटेंट बनाया है, वो बच्ची मेरे परिवार की है। क्या है वीडियो में, पढ़िए-
शादाब जिस वीडियो के कारण विवादों में घिरे, उसमें वह एक बच्ची और 2 महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। शादाब एक परचून की दुकान पर बैठे हैं। इसी दौरान कुछ सामान लेने एक बच्ची आती है। जब जकाती पैसे मांगते हैं तो बच्ची कहती है कि पैसे मम्मी आकर देगी। जकाती बच्ची से कह रहे हैं- अच्छा तेरी मम्मी देगी। जकाती बच्ची से उसकी मां की सुंदरता पर कमेंट करते हैं। वीडियो में जकाती कह रहे हैं कि जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी। इसके बाद वह उस बच्ची के घर पहुंचते हैं। आवाज देने पर घर का दरवाजा एक महिला खोलती है, जकाती उससे कहते हैं कि तुम्हारी बच्ची सामान लेकर आई थी, अब तुम पैसे क्या दोगी? एक KISS ही दे दो। इसी बीच नाबालिग घर के अंदर से एक महिला के साथ बाहर आती है। बच्ची जकाती से कहती है- अंकल मेरी मम्मी ये हैं, जो मेरे साथ हैं। इसके बाद जकाती पैसे मांगने लगते हैं। यूजर्स ने शादाब को ट्रोल किया
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स शादाब के खिलाफ उतर आए। उन्होंने शादाब पर कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे गंभीर मामला बताते हुए POCSO जैसी धाराएं लगाने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वायरल स्टार्स को कंटेंट बनाते समय जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। वहीं, कुछ लोग जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालने की बात कर रहे हैं। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया- शादाब जकाती के खिलाफ शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। शादाब को पुलिस उनके घर से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद जकाती को एसडीएम सदर दीक्षा जोशी की कोर्ट में पेश किया गया। जकाती के वकील सैय्यद मोहम्मद जामिर ने बताया- मैंने वीडियो देखा, इसमें कोई शांतिभंग करने जैसा नहीं था। वीडियो में जो बच्ची दिख रही है, वह जकाती की बेटी है। महिला उनकी पत्नी है। दलील सुनने के बाद एसडीएम कोर्ट ने जकाती को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा- इससे शांति भंग नहीं हो रही
शादाब जकाती के वकील सैय्यद मोहम्मद जामिर ने बताया- शादाब जकाती ने अपनी बच्ची के साथ एक वीडियो बनाया था। वीडियो में उसकी मां भी थी। किसी को उस वीडियो पर ऐतराज हुआ था। तो उन्होंने इंचौली थाने में शिकायत कर दी थी। उनकी शिकायत पर इंचौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस जकाती को अरेस्ट कर ले आई थी। लेकिन कोर्ट ने हमारी बात सुनी है। हमने बताया कि शादाब ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ ये वीडियो बनाया है। इसमें किसी को दिक्कत नहीं है। शांतिभंग में चालान कर दिया गया है, कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि इससे शांति भंग नहीं हो रही है, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। कोर्ट ने हमारी बात को समझा और माना है। जमानत दे दी है। शादाब जकाती बोले- मैंने वीडियो डिलीट भी कर दी
जमानत पर रिहा होने के बाद शादाब जकाती ने कहा- मेरी सभी लोगों के लिए दुआएं हैं। जिन्होंने मेरी शिकायत की है, मैं उनको भी दुआएं देता हूं। मैंने बच्ची के साथ ये वीडियो बनाया था। जिसमें मैंने बच्ची की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत प्यारी हैं। बहुत क्यूट हैं, तो आपकी मम्मी भी अच्छी होंगी। इससे ज्यादा मैंने कुछ नहीं कहा। मैंने केवल तारीफ की है। मैंने बहुत सोच समझकर ये वीडियो डाली थी। बाद मैं उसको मैंने डिलीट भी कर दिया। लेकिन अगर किसी को मेरी उस वीडियो से परेशानी हुई है, उनका दिल दुखा है तो मैं उसके लिए सॉरी बोलते हैं। शादाब ने कहा- मैं उनको नहीं जानता, जिन्होंने मुझ पर मुकदमा कराया। धारा का भी मुझे पता नहीं है। मेरी जमानत हो गई है। मेरे दिल में एक सवाल है। रैपर बादशाह सिंह और क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ बनाया वीडियो वीडियो कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे क्रिकेट के शौकीन हैं और पहले सऊदी अरब में ड्राइवर के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं से उन्होंने वीडियो बनाने की शुरुआत की थी। अब वे सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बन चुके हैं। शादाब का एक वीडियो “10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी” हिट हो चुका है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव समेत तमाम सेलिब्रिटीज इस वीडियो को कॉपी कर चुके हैं। दुनियाभर में लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। ————— यह खबर भी पढ़िए… ’10 वाला बिस्कुट कितने का है जी’ से बदली लाइफ:रातोंरात सेलिब्रिटी बने मेरठ के शादाब बोले; क्रिकेटर रिंकू और रैपर बादशाह ने किया कॉपी मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। शादाब का एक वीडियो “10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी” हिट हो चुका है। इस वीडियो को अब तक 57 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव समेत तमाम सेलिब्रिटीज इस वीडियो को कॉपी कर चुके हैं। दुनियाभर में लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/BmHCsbk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply