वृंदावन (मथुरा) के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी यमुनानगर (हरियाणा) की शिप्रा के साथ हुई। दुल्हन सोने से चमकती साड़ी में दिखी। जयपुर में दो दिन (4 और 5 दिसंबर को भात, मेहंदी, फेरे और आशीर्वाद समारोह हुए थे। इससे पहले 3 दिसंबर को वृंदावन में निकासी निकाली गई थी। 4 दिसंबर को खुद दुल्हन शिप्रा ने इंद्रेश उपाध्याय को मेहंदी लगाई थी। मशहूर सिंगर बी प्राग डांस करते नजर आए थे। फेरे के दौरान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे, जो इंद्रेश उपाध्याय के पीछे ही बैठे रहे। दूल्हों के दोस्तों की तरह हंसी-मजाक करते दिखे। इस पूरी शादी को दैनिक भास्कर ने वीडियो में कवर किया। पूरी शादी देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें… कथावाचक की शादी से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए- इंद्रेश उपाध्याय की शादी में तिरुपति बालाजी का स्वरूप दिखा:देशभर से साधु-संत दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने जयपुर पहुंचे, देर रात निकली बारात जयपुर-कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की बारात निकली, VIDEO:आज शिप्रा शर्मा के साथ फेरे लिए थे; मंडप में दूल्हे के पीछे बैठे पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की निकासी में माता-पिता ने डांस किया:मेहंदी-हल्दी हुई, सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं; होटल ताज आमेर में तैयारियां प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जयपुर में करेंगे शादी:जानिए कौन हैं दुल्हन; वृंदावन में निकली निकासी, शेरवानी पहनी, हाथ में चांदी की छड़ी थी
https://ift.tt/7bB2dFY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply