हापुड़ के DM अभिषेक पांडेय ने अफसरों के साथ स्लम एरिया के बच्चे का बर्थडे मनाया। डीएम रैन बसेरे की औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी एक बच्चे के हाथ में केक देखा। उससे पूछा ये किसके लिए है। बच्चे ने जवाब दिया कि आज मेरा बर्थडे है। इस पर डीएम वहां रुक गए और साथ आईं एसडीएम और ईओ समेत पूरे स्टाफ को बुलाया। अपने सामने बच्चे से केक कटवाया। फिर खुद भी खाया और अफसरों को भी खिलवाया। बच्चे ने डीएम के साथ सेल्फी भी ली। डीएम के साथ अपना बर्थडे मनाकर बच्चा खुश है। उसने कहा- डीएम मेरे बर्थडे पर आए थे। वो एक नंबर के डीएम हैं। पहले देखिए 2 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला शुक्रवार की रात करीब 9 बजे रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का डीएम अभिषेक पांडेय औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ सदर एसडीएम ईला प्रकाश और ईओ भी थे। डीएम अभिषेक पांडेय की नजर रैन बसेरे के बाहर मौजूद कुछ निराश्रित बच्चों पर पड़ी, जिनमें से एक बच्चे के हाथ में केक था। डीएम ने बच्चे से उसका नाम पूछा। उसने बताया सद्दाम। DM ने सबको केक खाने को कहा
डीएम ने पूछा- केक किसके लिए लाए हो। सद्दाम ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। हम सब लोग मिलकर केक काटेंगे और खाएंगे। ये सुनते ही डीएम रैन बसेरे में रुक गए। तुरंत साथ आए अधिकारियों को बुलाया। एक टेबल पर केक रखवाया और अपने सामने ही सद्दाम से केक काटने को कहा। सद्दाम अपने बर्थडे पर डीएम को देख खुश हो गया। उन्होंने केक कटवाया। फिर खुद भी खाया और एसडीएम और ईओ से भी खाने को कहा। जाते-जाते डीएम ने सद्दाम से कहा कि ये केक सभी लोगों को बंटवा देना। बच्चों ने डीएम के साथ सेल्फी भी ली। मां बोली- 35 साल में पहली बार ऐसा नजारा देखा
सद्दाम की मां नगमा ने कहा- हम लोग यहां 35 साल से रहे रहे हैं। पहली बार किसी डीएम ने मेरे बेटे का बर्थडे मनाया है। मैं बहुत खुश हूं। मेरा बेटा 9 साल का हो गया है। सोशल मीडिया पर डीएम की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल निरीक्षण और कार्रवाई तक सीमित नहीं है। बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। 2016 बैच के IAS हैं अभिषेक
2016 बैच के IAS अभिषेक पांडेय को यूपी के तेज-तर्रार अफसरों में गिना जाता है। ज्वाइनिंग के बाद 2017 में गाजीपुर में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में पहली पोस्टिंग हुई। इसके बाद कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और 2020 में बुलंदशहर में सीडीओ रहे। हापुड़ आने से पहले वह मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे हैं। अप्रैल 2025 को हापुड़ में पहली बार डीएम बनकर आए। तभी से वह लगातार स्लम एरिया, कुष्ठ रोगियों, वृद्ध आश्रम समेत अन्य स्थानों पर जाकर निराश्रित लोगों के बीच त्योहार मनाते हैं। दिवाली पर उन्होंने सभी अफसरों को अनाथ आश्रम में बुलाकर बुजुर्गों के साथ दिवाली सेलीब्रेट की थी। ————– ये खबर भी पढ़ें बाराबंकी में बात करते-करते युवक की मौत:दोस्तों के पास खड़ा था, अचानक मुंह के बल गिरा, फिर नहीं उठा बाराबंकी में बात करते-करते युवक की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहा था। तभी अचानक सीने में दर्द उठा और वो खड़े-खड़े ही मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा। घबराए दोस्तों ने उसे उठाया और जिला अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला शुक्रवार का नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन पूर्वी के इस्लामा मस्जिद के पास का है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/3Crs9dY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply