हापुड़ जिले में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यधिक गंभीर हो गया है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 48 घंटों से 500 के पार दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात AQI 513 रिकॉर्ड किया, जो ‘हज़ार्डस’ श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक माना जाता है। सांस लेने में हो रही दिक्कत पिछले 48 घंटों से AQI 500 से ऊपर रहने के कारण शहर घने धुएं और धुंध की चादर में लिपटा हुआ है। सुबह और शाम के समय दृश्यता में कमी देखी जा रही है, जिससे हवा में प्रदूषित कणों की मात्रा में वृद्धि का संकेत मिलता है। चिकित्सक डॉ पराग शर्मा के अनुसार, इस गंभीर प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और अस्थमा व हृदय रोगियों पर पड़ रहा है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में आंखों में जलन, खांसी, सांस फूलने और गले में खराश जैसी शिकायतों के साथ आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदूषण विशेषज्ञों ने बताया कि कम हवा की गति, औद्योगिक गतिविधियों का संयुक्त प्रभाव वायु गुणवत्ता को अत्यधिक खराब कर रहा है। इसके अतिरिक्त, वाहनों से होने वाला उत्सर्जन और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल भी शहर की हवा की स्थिति को बिगाड़ रही है। ADM संदीप कुमार ने नागरिकों को एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी है। इसमें अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना, मास्क पहनना और सुबह की सैर टालना शामिल है। एक सप्ताह के आंकड़े पिछले एक सप्ताह से हापुड़ में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता गया है। 15 नवंबर को AQI लगभग 300-350 (‘बहुत खराब’ श्रेणी) था, जो 16 नवंबर को 350-400, 17 नवंबर को 400-450 और 18 नवंबर को 450-500 तक पहुंच गया। 19 नवंबर को AQI 500 के करीब था, और 20 नवंबर को कई बार 500 के ऊपर दर्ज किया गया। 21 नवंबर की देर रात यह 513 तक पहुंच गया, जिसके साथ यह लगातार 48 घंटे से 500+ बना हुआ है।
https://ift.tt/4an3SCN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply