हापुड़ में परिवहन निगम के अधिकारियों ने तीन माह से बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे तीन संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। इसके साथ ही आठ अन्य चालकों और एक परिचालक को भी नोटिस जारी किए गए हैं। बुधवार की शाम विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। डिपो में कार्यरत संविदा चालक सुरेंद्र वर्मा, कुलदीप और प्रवीण कुमार पिछले तीन माह से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब थे। डिपो अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तीनों चालकों की सेवा अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में समाप्त कर दी गई। इसके अतिरिक्त, डिपो में तैनात संविदा चालक किरण पाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार, राकेश यादव, जगपाल, विजेंद्र कुमार, संजय कुमार, रामकुमार और संविदा परिचालक राहुल कुमार को भी नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें तीन दिन के भीतर डिपो में उपस्थित न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/UCuwNS8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply