हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में चल रहे विकास कार्यों के दौरान एक स्कूटी सवार युवक करीब 10 फीट गहरे खुले गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। यह घटना नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर-12 के तहत हो रहे निर्माण कार्य स्थल पर हुई। स्कूटी भी गड्ढे में फंस गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर सुनकर घायल युवक को गड्ढे से बाहर निकाला। युवक को मामूली चोटें आईं। स्कूटी को गड्ढे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह गड्ढा सड़क और नाली निर्माण के लिए खोदा गया था। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इन गहरे गड्ढों के आसपास न तो कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। रात में रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खुले गड्ढों में आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे रात के समय खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय निवासी सुमित, रामोतार और कुसुम ने इस स्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही के साथ-साथ नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है। लोगों ने मांग की है कि लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। क्षेत्रवासियों ने यह भी मांग की है कि सभी गड्ढों के चारों ओर संकेतक, बैरिकेड और प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। फिलहाल, मोहल्ला शिवगढ़ी में विकास कार्यों के नाम पर खोदे गए ये गड्ढे स्थानीय निवासियों के लिए लगातार जोखिम का कारण बने हुए हैं। इस संबंध में हापुड़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि मौके पर टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/CP065Ed
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply