हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना में बुधवार रात 29 वर्षीय अनुज का शव उनके घर के फर्श पर पड़ा मिला। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक अनुज की पत्नी नीशू दिवाली पर हुए झगड़े के बाद अपने बेटे वासु और बेटी माही के साथ मायके चली गई थीं। तब से अनुज इस मकान में अकेले रह रहे थे। उनका छोटा भाई अजय अपनी मां चंद्रवती और भाई संजू के साथ गांव के दूसरे मकान में रहता है। अनुज के छोटे भाई अजय ने बताया कि बुधवार शाम से अनुज का कोई पता नहीं चल रहा था। रात करीब 8:30 से 9:00 बजे अजय उन्हें ढूंढते हुए उनके मकान पर पहुंचा। बाहर से ताला लगा देखकर उसे घबराहट हुई। छत पर चढ़कर झरोखे से झांकने पर अनुज फर्श पर पड़े दिखाई दिए। अजय ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर ताला तोड़ा और घर में प्रवेश किया। ग्रामीणों के अनुसार, अनुज ने कुछ लोगों से कमेटी के पैसे लिए थे, जिन्हें वह लौटा नहीं पा रहे थे। इस कारण वह अक्सर घर में बाहर से ताला लगाकर रखते थे। उनकी गांव के ही दो-तीन युवकों से अच्छी दोस्ती थी, जिनके साथ वह अक्सर खाना-पीना और घूमना-फिरना करते थे। पुलिस इन सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें हत्या की आशंका भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना सहित सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। परिजन इस घटना से सदमे में हैं। छोटे भाई अजय ने कहा कि उनके भाई को कोई परेशानी नहीं थी, इसलिए यह घटना समझ से परे है। ग्रामीण भी इस बात से हैरान हैं कि घर का ताला बाहर से कैसे लगा था।
https://ift.tt/IyVCqSQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply