हापुड़ के मोहल्ला महताबगढ़ी में जलभराव की समस्या से त्रस्त निवासियों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों ने सड़क और नालियों के निर्माण की तत्काल मांग की। प्रदर्शन में महिलाओं और बुजुर्गों की भी बड़ी संख्या शामिल रही। एक साल से मिल रहा सिर्फ आश्वासन मोहल्लेवासियों ने बताया कि वे पिछले एक वर्ष से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। काम शुरू न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश न होने पर भी इलाके में जलभराव हो जाता है। सड़कें तालाब जैसी बन जाती हैं और घरों के बाहर पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। घर तक घुस जाता है पानी, बीमारी का खतरा भी बढ़ा निवासियों ने बताया कि कई बार पानी घरों के अंदर तक पहुंच जाता है, जिससे घरेलू सामान खराब होने का खतरा रहता है। जलभराव और गंदगी के कारण कई लोग बीमारियों की चपेट में भी आ चुके हैं।लोगों का आरोप है कि वे पिछले एक साल से नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन गली निर्माण का मामला फाइलों में अटका हुआ है। लिखित शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति बरसात में और बिगड़ जाती है धरने में शामिल महिलाओं और बुजुर्गों ने बताया कि बरसात में मोहल्ले का हाल और भी खराब हो जाता है। कीचड़, बदबू और मच्छरों के कारण माहौल असहनीय हो जाता है।प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अगर जल्द ही सड़क और नालियों का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन की प्रतिक्रिया एसडीएम इला प्रकाश ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही उसका निस्तारण कराया जाएगा।
https://ift.tt/PTRqwzZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply