हापुड़ के अक्खापुर गांव में शनिवार को एक कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में लगभग 450 किसानों ने हिस्सा लिया और योगी सरकार की कृषि नीतियों तथा उनसे आए बदलावों पर चर्चा की। यह चौपाल किसानों द्वारा ही आयोजित की गई थी, जिसमें खेती से जुड़े मुद्दे, सरकारी योजनाएं और बिजली आपूर्ति में सुधार जैसे विषयों पर बात हुई। किसानों ने बताया कि प्रदेश में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के कारण अपराध और फसल चोरी में कमी आई है। उनका कहना था कि खेत और किसान दोनों सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे कृषि कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। किसानों ने यह भी उल्लेख किया कि अब बिचौलियों का दखल कम हुआ है और फसलों का उचित मूल्य सीधे किसानों तक पहुँच रहा है।चौपाल में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के फैसले को किसानों ने ऐतिहासिक बताया। राजेंद्र सिंह और महिपाल सिंह ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। सरकार ने अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपए और सामान्य प्रजाति का मूल्य 360 से बढ़ाकर 390 रुपए प्रति क्विंटल किया है। इस वृद्धि से प्रदेश के गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद है।किसानों ने पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के लगातार बिजली आपूर्ति होने की सराहना की। उनका कहना था कि इससे सिंचाई आसान हुई है और फसलों की पैदावार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। दानबीर सिंह और जोगिंदर सिंह ने बताया कि 2017 के बाद से कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे गांवों में शांति और विकास का माहौल बना है।किसान मनबीर प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार के इन फैसलों से गरीब और छोटे किसानों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है। गन्ना मूल्य वृद्धि और समय पर भुगतान ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, जिससे उनके चेहरों पर खुशी आई है। चौपाल में रमेश सिंह, अमरपाल सिंह, संसारपाल सिंह, भुजबीर सिंह, लोकेंद्र सिंह, जयपाल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। 7-8 दिसंबर को शामली में लगेगी कृषि चौपाल बागपत और हापुड़ के बाद अब 7 दिसंबर को गेहरनी और 8 दिसंबर को बुच्चाखेड़ी गांव में कृषि चौपाल आयोजित की जाएगी। 10-11 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के यहियापुर और दाहोद गांव में भी चौपाल लगेगी। किसानों से मिले फीडबैक को सरकार तक भेजा जाएगा ताकि बेहतर नीतियां तैयार की जा सकें।
https://ift.tt/a9quWEm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply