हाथरस में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय के मार्गदर्शन में एमडीटीबी अस्पताल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में वर्तमान में उपचार करा रहे 120 टीबी मरीजों को पुष्टाहार देकर गोद लिया गया। यह पहल उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ की गई। गोदनामा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मरीज को पोषण किट प्रदान की गई। किट में मूंगफली, भुना चना, गुड़, गजक, सोयाबीन वड़ी, दाल, दलिया और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट बॉर्नविटा जैसी सामग्री प्रत्येक एक किलोग्राम मात्रा में शामिल थी। जिले में वर्तमान में कुल 5500 क्षय रोगी पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 4943 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान कर गोद लिया जा चुका है, जो अभियान की प्रगति को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, विपिन लुहाडिया, मुदित भारद्वाज, आईएमए से डॉ. प्रवीन शर्मा (अध्यक्ष), डॉ. अमित साहनी (सचिव), डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. एसके राजू, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. भरत यादव, अधिवक्ता प्रेम सिंह यादव (पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन) और समाज कल्याण एवं शांति संगठन से कपिल अग्रवाल (अध्यक्ष), उत्कर्ष शर्मा (सचिव), दिनेश सरदाना, केशवदेव अरोरा, दक्ष अरोरा, सौरभ वर्मा, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब हाथरस जाग्रति से मंजुलता वार्ष्णेय (अध्यक्ष), मधुराज शर्मा (सचिव), गुंजन दीक्षित, सीमा वार्ष्णेय (पूर्व अध्यक्ष) और दीप्ति वार्ष्णेय ने भी मरीजों को गोद लिया। अभियान में हिस्सा लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन जिला क्षय रोग अधिकारी, हाथरस, डॉ. प्रवीन कुमार भारती ने किया। जनप्रतिनिधियों, आईएमए और स्वयंसेवी संस्थाओं की इस जनभागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया गया। जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से भी अपील की गई कि वे प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनकर जनपद, प्रदेश और देश को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश, जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र मोहन सक्सेना और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/dwvYh7M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply