हाथरस में रविवार को गंदगी और जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद का पुतला फूंका और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं। यह विरोध प्रदर्शन हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बास की मंडी स्थित गली भुर्जियांन के निवासियों द्वारा किया गया। लोगों ने अपनी गली से जुलूस निकाला, जो घंटाघर पर समाप्त हुआ। प्रदर्शन के दौरान, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और वार्ड की सभासद रचना गोयल के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए और उनके पुतले जलाए गए। वहीं, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के समर्थन में ‘जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि उनकी गली में भारी गंदगी और जलभराव की समस्या है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
https://ift.tt/zfIYe0k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply