हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे में कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नौरंगाबाद पश्चिम मोहल्ले में दो बाइक सवार युवकों ने छात्राओं के गाल पर हाथ मारा और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि छात्राओं को आए दिन मनचले परेशान करते हैं और ऐसे युवकों में पुलिस का डर नहीं दिखाई देता। यूपी सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के बावजूद दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं सामने आना चिंताजनक है। पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही दोनों युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZclM3uW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply