हाथरस पुलिस ने चोरी की सात वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। ये चोर हाथरस और मुरसान इलाकों में सक्रिय थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश किन्दौली से रूहेरी पुलिस की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। इनके पास से तीन कट्टे कॉस्मेटिक का सामान, दो एलईडी, एक मोबाइल, एक गैस सिलेंडर, दो इन्वर्टर, चार बैटरी, 12 साड़ियां, एक पेटी स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक, दो ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन, चार रिंच, चार पेचकस, तीन प्लास, 17 गोटी, तीन मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। वे चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन बदमाशों ने शहर के मोहल्ला विष्णुपुरी और नगला अलगर्जी में चोरी की थी। इसके अलावा, आगरा रोड से एक ई-रिक्शा भी चुराया था। 12 नवंबर को मीतई स्थित हनी पॉइंट कैफे से एक बैटरी और इन्वर्टर चोरी किया गया था। उसी रात कुंवरपुर के पास इलेक्ट्रिकल मोटर्स के शोरूम से ड्रिल मशीन और कटर आदि सामान चुराया था। नगला बाद अठवरिया स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से इन्वर्टर, बैटरी और एलईडी चोरी की गई थी। बाइक शोरूम में की थी चोरी मुरसान में बाइक शोरूम से एक मोटरसाइकिल, एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक मोबाइल और मोटरसाइकिल की छोटी बैटरियां सहित काफी सामान चोरी किया था। मुरसान की बांके बिहारी कॉलोनी में ताला तोड़कर साड़ियां, इन्वर्टर, बैटरी, एलईडी टीवी और गैस सिलेंडर चोरी किए गए थे। 23 अक्टूबर की रात को मुरसान में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से भी चोरी हुई थी। इगलास रोड, नगला बुधू के सामने स्थित वेल्डिंग और परचूनी की दुकान से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शेष चोरी का सामान उनके सह-अभियुक्त लवली के पास है। पकड़े बदमाशों की पहचान लोकेश (निवासी नगला अलगर्जी), राजू उर्फ भयंकर (मोहल्ला पलटन कस्बा सासनी), ब्रजेश (पुत्र महीपाल निवासी सठिया थाना सासनी) के रूप में हुई है।
https://ift.tt/2dDQHf9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply