बाराबंकी के फतेहपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मुस्काबाद गांव में हाई टेंशन लाइन टूटकर गिरने से एक मां और उसकी दो वर्षीय बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब जामुन के पेड़ की एक डाल काटी जा रही थी। डाल अचानक टूटकर ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन पर गिर गई, जिससे बिजली का तार टूटकर नीचे आ गिरा। उसी समय खेत के पास से शौच करके लौट रहीं रूबी (28) पत्नी गुफरान और उनकी दो वर्षीय बेटी आमिना टूटे हुए तार की चपेट में आ गईं। हाई वोल्टेज करंट लगने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलसकर जमीन पर गिर पड़ीं। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे एक राजगीर ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए जोखिम उठाते हुए मां-बेटी को हाई टेंशन लाइन के नीचे से बाहर निकाला। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी फतेहपुर भेजा गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि पेड़ की डाल काटने का काम परिवार के ही मुश्ताक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारी डाल अचानक टूटकर सीधे लाइन पर गिरी, जिससे जोरदार आवाज के साथ तार टूट गया और रूबी व उनकी बच्ची करंट की चपेट में आ गईं। इस घटना के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लाइन काफी नीची है और जंगलनुमा क्षेत्र में पेड़ों के बीच से गुजरती है, जिसके कारण ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।
https://ift.tt/7yOp6Vv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply