कुशीनगर में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का प्रकोप जारी है। शुक्रवार सुबह हटा क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिसके कारण वाहन चालकों को फॉग लाइट के सहारे धीमी गति से चलना पड़ा। एनएच-28, गोरखपुर-हाटा कसया तमकुही मार्ग और अन्य प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने लगातार अलर्ट जारी कर वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। दृश्यता घटकर 20-30 मीटर तक रह जाने के कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तरों की ओर निकलने वालों और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जबकि कुछ जगहों पर चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर कोहरा छटने का इंतजार किया। ट्रक चालकों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लंबी दूरी तय करने वाले ट्रकों की रफ्तार धीमी होने से उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से कई घंटे अधिक लग रहे हैं। परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे खतरा बढ़ने के साथ-साथ समय और ईंधन की खपत भी बढ़ रही है। हालांकि, जहां एक ओर यातायात प्रभावित हुआ है, वहीं किसान समुदाय इस कोहरे को अपनी फसलों के लिए फायदेमंद मान रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, घना कोहरा रबी की फसल, विशेषकर गेहूं के लिए बेहद लाभकारी होता है। इससे खेतों में नमी बढ़ती है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता कम हो जाती है और फसल पर रोगों का खतरा भी घटता है। यही कारण है कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद किसान खुश नजर आ रहे हैं। शाम ढलते ही ठंड इतनी बढ़ जाती है कि लोग घरों में रहने को मजबूर हो जाते हैं। सुबह कोहरा छटने के बाद ही लोग अपने जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
https://ift.tt/4ViZhWM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply