फतेहपुर में मृतक हरिओम की बहन कुसुम को आखिरकार दो माह बाद नौकरी मिल गई है। उन्होंने फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर ज्वाइन किया। ज्वाइनिंग के बाद कुसुम ने दैनिक भास्कर को फोटो भेजकर आभार व्यक्त किया। यह मामला 1 अक्टूबर का है, जब रायबरेली जिले में ग्रामीणों ने चोर होने की आशंका पर फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुरबाली का पुरवा मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय हरिओम बाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि मौत से पहले हरिओम ने कई बार राहुल गांधी का नाम लिया था। इस घटना के बाद सियासत गरमा गई थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद और हरिओम की छोटी बहन व भाई को नौकरी देने की मांग की थी। जब राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, तो उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री अरुण असीम ने मृतक के घर पहुंचकर बहन कुसुम को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्स की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर सौंपा था। हरिओम के छोटे भाई शिव ओम को विकास भवन में चपरासी के पद पर नौकरी मिल गई थी और उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया था, लेकिन बहन कुसुम को ज्वाइन नहीं कराया गया था। इसके बाद पीड़ित बहन कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाकांत तिवारी के साथ राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंची थीं। हरिओम की बहन कुसुम ने दैनिक भास्कर को बताया था कि उन्हें एसडीएम सदर अनामिका श्रीवास्तव ने 1 नवंबर को ज्वाइन करने के लिए ज्वाइनिंग लेटर दिया था, लेकिन उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने दो माह के भीतर संविदा की जगह पक्की नौकरी दिलाने का वादा किया है। राहुल गांधी ने हरिओम की बड़ी बहन सुमन सागर, जो कैंसर से पीड़ित हैं, उनके इलाज का भी प्रबंध कराया है।
https://ift.tt/TWqCnUg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply