हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र में स्थित सेमरझाला गांव की भूमि पर एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किए गए निर्माण कार्य के बाद इनायतपुर गांव के किसानों की 128 बीघा जमीन खेती के अयोग्य हो गई है। किसानों का आरोप है कि कंपनी ने उनकी उपजाऊ भूमि को बर्बाद कर दिया है। किसानों के अनुसार, निर्माण अवधि के दौरान कंपनी ने उनकी भूमि पर पक्के निर्माण की नींव डाली और मिट्टी में भारी मात्रा में पत्थर, गिट्टी व बजरी मिला दी। इससे जमीन अपनी मूल उर्वरता खो चुकी है और अब समतल नहीं बची है। खेतों की खराब दशा के कारण बुवाई भी संभव नहीं है। इस स्थिति से किसानों की आजीविका पर गहरा संकट आ गया है। उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि कंपनी ने भूमि लीज पर लेते समय वादा किया था कि काम पूरा होने के बाद जमीन को उसकी पूर्व स्थिति में लौटाया जाएगा। हालांकि, लीज अवधि समाप्त होने के बावजूद कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया। कंपनी के कर्मचारी मशीनें व सामान समेटकर चले गए, लेकिन खेतों की हालत पहले से भी बदतर छोड़ गए। रविवार को पीड़ित किसान एकजुट हुए और समस्या को लेकर प्रशासन के सामने आए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही भूमि का समतलीकरण, मलबा हटाने और सफाई का कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो उनकी रबी और खरीफ दोनों फसलें प्रभावित होंगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन समय रहते समाधान नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि उनकी उपजाऊ जमीन ही उनकी कमाई का एकमात्र आधार है, और उसे कृषि योग्य बनाना अब प्रशासन की जिम्मेदारी है।
https://ift.tt/nA1xkw6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply