DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरदोई में बीएलओ इफरान अली सम्मानित:SIR अभियान में शत-प्रतिशत कार्य के लिए डीएम ने किया सम्मान

हरदोई में गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 7 के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सहायक अध्यापक इफरान अली को मंगलवार को सम्मानित किया गया। उन्हें विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा ने सम्मानित किया। इफरान अली ने अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित कर अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिलाधिकारी ने उन्हें माला, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची की रीढ़ होते हैं। उन्होंने सभी बीएलओ से इफरान अली की तरह निष्ठा, लगन और समयबद्धता के साथ कार्य करते हुए एसआईआर 2026 अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मान समारोह के बाद, जिलाधिकारी अनुनय झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में चल रहे पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरे किए जाएं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिला संपर्क केंद्रों में तैनात कार्मिक एसआईआर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें और प्राप्त हर कॉल व शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन में तेजी लाने तथा कम प्रगति वाले बूथों की नियमित मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुणिमा श्रीवास्तव, डीडीओ कमलेश कुमार, पीडी ए.के. मौर्य, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम और डीपीआरओ विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/BStWm6Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *