हरदोई पुलिस लाइन में तैनात 2018 बैच का सिपाही अविजीत तोमर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। उसके पिता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने हरदोई एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और विभागीय लापरवाही तथा आरआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के अनुसार, अविजीत का उसकी पत्नी, जो गाजीपुर में सिपाही है, से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी बीच, शराब पीने और विवाद की शिकायत के बाद पुलिस लाइन के आरआई ने अविजीत को निलंबित कर दिया था। पिता का आरोप है कि मानसिक तनाव में होने के बावजूद विभाग ने अविजीत को बिना किसी सूचना या सुरक्षा प्रबंध के पुलिस लाइन से बाहर कर दिया। अविजीत 3 सितंबर 2025 से लापता है। चिंतित पिता ने जब पुलिस लाइन से बेटे के बारे में जानकारी मांगी, तो आरआई का जवाब कथित तौर पर गैर-जिम्मेदाराना था। पिता के मुताबिक, आरआई ने कहा, “यहां नहीं है, जाओ रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर देखो।” इस बयान ने विभाग की उदासीनता को उजागर किया। परिवार ने जब एसपी को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी, तो कुछ देर बाद ही पिता को कथित रूप से आरआई का फोन आया, जिसमें अभद्र भाषा और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया गया। परिजनों का कहना है कि शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई धीमी है और अविजीत का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने विभाग की लापरवाही को सिपाही की जिंदगी खतरे में डालने का कारण बताया है। यह घटना पुलिस महकमे की अपने ही जवान को सुरक्षित रखने में विफलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
https://ift.tt/Xm0fzgt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply