हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। लगभग साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी विकराल थी कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैल गया। आग बुझाने के लिए कुल सात फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलानी पड़ीं। आग बुझाने में सबसे बड़ी चुनौती फैक्ट्री के आसपास का रेतीला इलाका रहा। आग स्थल पर पहुंचते ही कई फायर ब्रिगेड वाहनों के टायर गहरी रेत में धंस गए, जिससे बचाव अभियान प्रभावित हुआ। दमकल कर्मियों को स्वयं गड्ढे खोदकर मिट्टी डालकर फंसे वाहनों को निकालना पड़ा। कुछ मिनटों में फैली आग फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली। लपटें इतनी भीषण थीं कि दमकलकर्मियों को फैक्ट्री के अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रहा था। पुलिस और दमकल विभाग ने संयुक्त रणनीति बनाई और जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की एक दीवार को गिराया। इसके बाद ही अंदर लगी आग पर पानी डालकर उसे नियंत्रित किया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर से कई बार सिलेंडर फटने जैसी तेज आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एहतियात के तौर पर आसपास के घरों और दुकानों को खाली कराकर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फिलहाल, आग लगने के कारणों और हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग बुझाने का काम देर शाम तक जारी रहा, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
https://ift.tt/c74wzhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply