हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया और बाइक को 100 मीटर तक घसीट ले गया । हादसे के बाद शव सड़क पर पड़ा रहा, जिस पर से कई अन्य वाहन गुजर गए और वह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। यह दुर्घटना नजरपुर मोड़ के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। टक्कर के बाद बाइक वाहन में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। भोर में घना कोहरा और धुंध होने के कारण सड़क पर पड़ा शव दिखाई नहीं दिया। इसी वजह से कई अन्य वाहन भी शव के ऊपर से गुजर गए, जिससे शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान कबरई निवासी 32 वर्षीय देवी दयाल के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से कानपुर की ओर जा रहा था। घटनास्थल पर बाइक सवार का हेलमेट भी पास में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है।
https://ift.tt/N1CwIQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply