हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र की मंडी समिति में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी तभी पीछे बैक हो रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा मंडी परिसर के अंदर गेट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुआ। मंडी में मौजूद लोगों ने बताया कि मृतका फूला रानी रागौल की रहने वाली थी और वह ऊंचा सुनती थी। वह प्रतिदिन की तरह आज भी मंडी में आई थी। यहां वह आढ़त वालों के यहां छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करती थी। 60 वर्षीय महिला सड़क पार कर रही थी, तभी बाइक हो रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/yTtROKn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply