हमीरपुर में भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद जिलाध्यक्ष पद पर शकुंतला निषाद के नाम की घोषणा कर दी है। देर रात यह ऐलान होते ही उनके रमेडी मोहल्ला स्थित आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शकुंतला निषाद हमीरपुर जिले में भाजपा की पहली महिला जिलाध्यक्ष बनी हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद ने कहा कि वह संगठन को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएंगी और कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा को सर्वोपरि रखेंगी। उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प भी दोहराया। शकुंतला निषाद वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं। इससे पूर्व वह पिछड़ा आयोग सदस्य, जिला मंत्री और मंडल प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुकी हैं। खास बात यह है कि उनका कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है और न ही उन्होंने कभी चुनावी राजनीति में हिस्सा लिया है। संगठन स्तर से भेजे गए पांच नामों की सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं था, जिससे उनके अचानक चयन से कई दिग्गज नेता चकित रह गए। प्रदेश नेतृत्व द्वारा नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद देर रात से ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया था। गुरुवार सुबह भी उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। शकुंतला निषाद को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भाजपा की रणनीति निषाद वोटबैंक को और मजबूत करने से जुड़ी मानी जा रही है। हमीरपुर और बांदा जिलों में निषाद समुदाय की अच्छी खासी पकड़ है, और पिछले कुछ वर्षों में इस समुदाय का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यसभा सांसद और चेयरमैन बाबूराम निषाद तथा जनपद प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद की बढ़ती भूमिका ने इस समुदाय को पार्टी से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भाजपा लगातार निषाद समाज के लोगों को संगठन में स्थान दे रही है, ताकि यह वोटबैंक पूरी तरह पार्टी के साथ बना रहे। राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि यह कदम निषाद पार्टी के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की रणनीति का भी हिस्सा है। अक्सर निषाद पार्टी के संस्थापक कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद हमीरपुर में लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने संगठन के विस्तार की संभावनाएं तलाशते हैं।
https://ift.tt/G8cq3CF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply