BSF के जवान दीपक बालियान ने बेटे लक्ष्य की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दीपक ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है जिस पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को SSP डा. विपिन ताडा भी सैनिक विहार पहुंच गए और हादसे वाले स्थान का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि जांच टीमें काम कर रही हैं। पहले एक नजर पूरी घटना पर
केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 13 वर्ष के लक्ष्य को सोमवार देर शाम परिजन बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पिता दीपक बालियान बीएसएफ में है जो बेटे की मौत की सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए। पिता ने कराया बेटे का पोस्टमार्टम लक्ष्य की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा किया। लेकिन मौके पर मौजूद लक्ष्य के परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लक्ष्य के पिता दीपक बालियान से फोन पर बात की जिन्होंने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने फोन पर ही बेटे की हत्या की आशंका जताई। इसके बाद लक्ष्य के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। बाथरूम में गिरने की कही गई थी बात पूरा घटनाक्रम शुरू से ही उलझा हुआ है, जिस पर लक्ष्य के पिता दीपक को भी भरोसा नहीं था। दरअसल, पुलिस को बताया गया था कि बेटा बाथरूम के अंदर फिसल गया और गले में आईकार्ड का रिबन फसने से गला घुट गया। बाद में खुलासा हुआ कि लक्ष्य कमरे में बेसुध मिला था। इसी को लेकर सवाल खड़े हो गए। दीपक ने मेरठ आते ही बेटे की हत्या किए जाने का शक जता दिया। मां बदहवास, रो-रो कर हुआ बुरा हाल लक्ष्य की मौत के बाद मां गुड़िया बदहवास है। उसने खाना पीना भी छोड़ दिया है। वह बार-बार अपने बेटे को याद कर बिलख पड़ती है। मंगलवार शाम दीपक घर पहुंच गए, जिसके बाद कोहराम मच गया। दीपक ने पूरे घटनाक्रम को जाना लेकिन उसे हादसा मानने से इनकार कर दिया। रात में ही वह शव लेकर अपने पैतृक गांव चले गए और अंतिम संस्कार किया। दीपक ने कहा- लक्ष्य को मारा गया दीपक बालियान अपने बेटे की मौत से आक्रोषित हैं। उन्होंने कंकरखेड़ा थाने में हत्या की तहरीर दे दी है। दीपक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भले ही हैंगिंग की ओर इशारा कर रही है लेकिन वह जानते हैं कि लक्ष्य आत्महत्या नहीं कर सकता। उनके बेटे की हत्या की गई है और वह हत्यारे को नहीं छोड़ेंगे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। SSP ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण लक्ष्य की मौत पर पिता की टिप्पणी के बाद अफसर भी गंभीर हैं। बुधवार को SSP डा. विपिन ताडा भी कंकरखेड़ा के सैनिक विहार पहुंच गए। उन्होंने दीपक बालियान से बात की और उस स्थान को भी देखा, जहां लक्ष्य बेसुध पड़ा मिला था। उन्होंने दीपक बालियान से बात की और लौट गए। एसएसपी का कहना है कि दो टीमें खुलासे के लिए काम कर रही हैं।
https://ift.tt/Y0zd5Ia
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply