आगरा के लेडी लॉयल महिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठप होने से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। वार्डों और शौचालयों में गंदगी है। वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण वे काम पर नहीं आ रहे। अस्पताल प्रशासन वेतन देरी को पोर्टल बदलाव की तकनीकी समस्या बता रहा है। लेडी लॉयल महिला अस्पताल में सफाई न होने से वार्डों में लगे डस्टबिन भरे पड़े हैं और शौचालयों की हालत भी खराब हो गई है। टॉयलेट्स में बायोमेडीकल वेस्ट खुले में पड़ा है। मरीजों के साथ आए तीमारदारों का कहना है कि गंदगी बढ़ने से बदबू और मच्छरों की समस्या हो रही है। वार्ड में मौजूद एक महिला ने तीमारदार ने बताया कि वार्ड में कॉकरोच तक आ जाते हैं। हमें डर रहता है कि कहीं बच्चे के कान में न घुस जाए। उसने कहा कि इसी डर में वह रातभर अपने पोते को गोद में लिए बैठी रही। और अस्पताल में गंदगी भी बहुत है। महिला रश्मि शर्मा ने भी बताया कि वार्ड रात में कॉकरोच आ जाते हैं। कर्मियों का आरोप—तीन महीने से वेतन नहीं ग्लोबल कंपनी के सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें लगभग तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है। 7–8 हजार रुपये प्रतिमाह मिलने वाला उनका वेतन अक्सर समय पर नहीं आता। कर्मचारियों का कहना है, “जब तक पेमेंट नहीं मिलेगा, हम काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कहां से अपना गुजारा करें। उदहार लेकर परिवार चलाना पड़ रहा है। डेटा ऑपरेटर कंपनी के कर्मचारी भी परेशान NICU में काम करने वाले डेटा ऑपरेटर कंपनी के कर्मियों ने कहा कि जुलाई की सैलरी अब तक नहीं आई। उनका कहना है कि “हमने काम बंद नहीं कर सकते लेकिन वेतन समय पर मिले, यही मांग है।” अस्पताल प्रशासन का दावा—कोई हड़ताल नहीं अस्पताल की SIC पुष्पलता ने बताया कि पोर्टल बदलने की वजह से वेतन में देरी हो रही है। “हमारी ओर से बिल भेजा जा चुका है। करीब 15 दिनों में सैलरी आ जाएगी,” उन्होंने कहा। साथ ही दावा किया कि “कोई भी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर नहीं है।”
https://ift.tt/yNXD6zu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply