रामपुर के तहसील सदर स्थित भंडपुरा गांव में हजरत शेर अली शाह मियां का सालाना उर्स शुरू हो गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने मजार पर चादरपोशी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद वहां पहुंचे। उन्होंने फातेहाख्वानी के बाद दुआएं मांगी। इस मौके पर यूसुफ मियां, शहजान खां, शन्नू खां, मुनव्वर खां, गुलाम नबी, सलीम अल्वी, गुलाम साबिर, इकराम उल्ला खां, शुएब खां, मुनीर अहमद, ताहिर अली, शाकिर मलिक, हाजी नबी हुसैन, रफीक मियां और तौफ़ीक मलिक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/soFIP9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply