बाईपास रोड स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार सुबह नौवीं कक्षा के छात्र वंश कश्यप (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि वंश दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सैफई मेडिकल कॉलेज और फिर आगरा रेफर किया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में ही वंश ने दम तोड़ दिया। सोतियाना मोहल्ला निवासी केशव कश्यप के बेटे वंश का शव रात करीब दस बजे आगरा से मैनपुरी पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, वंश सुबह आठ बजे स्कूल गया था। सुबह नौ बजे स्कूल से फोन आया कि उसे चोट लगी है। अस्पताल पहुंचने पर वंश की हालत बेहद गंभीर थी। उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं और वह लगातार उल्टियां कर रहा था। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है। परिजनों ने इसे संदिग्ध मामला बताते हुए विद्यालय प्रशासन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। परिवार ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। वंश की बहन भी उसी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है, लेकिन उसे भी इस हादसे की कोई जानकारी नहीं दी गई। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह लापरवाही का मामला है, एक हादसा है या कुछ और।
https://ift.tt/qcNdbXS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply