रामपुर के पटवाई-जौलपुर मार्ग पर स्थित सोहना पुल के निर्माण को शासन ने मंजूरी दे दी है। यह पुल 28.3 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण कराएगा। यह पुल कई वर्षों से जर्जर हालत में था, जिसके कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। इससे लोगों को 15 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। क्षेत्रीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की थी। इस नए पुल के बनने से न केवल रामपुर, बल्कि मुरादाबाद जिले के कई गांवों के लाखों लोगों को भी लाभ मिलेगा। इससे आवागमन सुगम होगा और लोगों की परेशानियां कम होंगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, “सोहना पुल लंबे समय से खराब हालत में था। बारिश के मौसम में पुल की कमजोर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों को भारी जोखिम उठाना पड़ता था। भारी वाहनों का आवागमन तो पुल से बंद हो ही गया था। ऐसे में पुल निर्माण क्षेत्र की आवश्यकता थी।” लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता गौरव ने बताया कि पटवाई-जौलपुर मार्ग पर सोहना पुल जर्जर हो गया था, जिसका निर्माण आवश्यक था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्राम प्रधान लदौरी, ब्रजेश लोधी ने कहा, “पटवाई-जौलपुर मार्ग स्थित सोहना पुल का जर्जर होना स्थानीय आबादी के लिए एक बड़ी समस्या थी। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी।”
https://ift.tt/uEKGUFV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply