सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा 12वीं के छात्र की कथित पिटाई और निष्कासन के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य का पुतला भी फूंका और उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी के संयोजक सौरभ सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 14 नम्बर को कक्षा 12वीं के छात्र यश जायसवाल पर पहले प्रैक्टिकल फाइल खरीदने और फिर फीस जमा करने का दबाव बनाया गया था। छात्र ने फीस जल्द जमा करने की बात कही थी। आरोप है कि इसी बात पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन चौधरी ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की और अन्य बच्चों के सामने उसे अपशब्द कहे। पिटाई के कारण छात्र बार-बार बेहोश हो गया और उसे वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देखें, 5 तस्वीरें… सौरभ सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन उनसे बात करने से कतरा रहा है और बहाने बना रहा है। एबीवीपी ने घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है, लेकिन स्कूल प्रशासन बच्चे के प्रताड़ित होने का सबूत मांग रहा है। एबीवीपी ने प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला भर में उग्र आंदोलन करेंगे। एबीवीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि स्कूल प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता है, तो वे अगला कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात करेंगे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व विभाग संयोजक सौरभ सिंह ने किया। इस दौरान प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, पूर्व जिला संयोजक मृगांक दुबे, आशुतोष मोदनवाल, नगर मंत्री चूर्क आदर्श, नगर सह मंत्री राज सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ, उत्तम, सक्षम, अनुराग, शिवम और कृष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/xpSeuhL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply