जिलानिर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह ने अनपरा नगर पंचायत में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण और वितरण की प्रगति का निरीक्षण किया। प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी म्योरपुर और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को निर्देशित किया कि कार्य में सुधार सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत अनपरा परिसर में फीडिंग के सम्बन्ध में ऑपरेटरों से जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑपरेटरों को ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाया जाए। इसी प्रकार विकास खंड म्योरपुर में भी गणना प्रपत्रों के वितरण और फीडिंग की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मतदाता उत्साह और बीएलओ की निष्ठा सराही गई बी.एन. सिंह ने कहा कि मतदाताओं के उत्साह और बीएलओ की कर्तव्यनिष्ठा से विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया और अन्य बीएलओ से भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने की अपील की गई।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में शत प्रतिशत प्रदर्शन 27 नवंबर को विधानसभा में शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ का नामांकन किया गया। इनमें प्रमुख हैं: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
बीएलओ और मतदाताओं के लिए संदेश जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से अपील की कि वे कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और सटीकता के साथ कार्य करें और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, 2026 को सफल बनाने में योगदान दें। उन्होंने मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे एसआईआर प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने बीएलओ का सहयोग करें।
https://ift.tt/wc2G73z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply