सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पर समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की अवैध बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि जिले में युवा तेजी से नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। पार्टी के अनुसार, कई मेडिकल स्टोर बिना अनुमति के युवाओं को नशीली दवाएं और सुई बेच रहे हैं, जिससे यह समस्या गंभीर रूप ले रही है। यादव ने यह भी दावा किया कि वैध और अवैध दोनों तरह के मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। उन्होंने नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस अवैध बिक्री पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। सपा ने प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में नशीली कफ सिरप की बिक्री को लेकर कई लोगों को पकड़ा गया था। इसके बावजूद अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पाया है, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि, सोनभद्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है स्वास्थ्य विभाग केवल मनमानी कर रहा है मलेरिया दवा का छिड़काव गांव, गांव नहीं हो रहा है प्राथमिक सेवा केंद्रों पर डाक्टरों की कमी है अगर जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता करेंगे इस मौके पर सरोज पटेल मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरी रमाशंकर खरवार अशोक गोड जुनैद अंसारी विक्की कौशल मौजूद रहे.
https://ift.tt/oOXvlgB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply