सोनभद्र पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर बरकोनिया पुलिस ने 17 गोवंश बरामद किए हैं और इस मामले में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ-तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रामपुर बरकोनिया पुलिस को यह सफलता मिली। जब मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की सुबह 11:10 बजे रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम ने 17 गोवंश बरामद किए। मौके से एक अभियुक्त शौकत अली (पुत्र स्व. सहाबुद्दीन, निवासी हरभोग, थाना अधौरा, जनपद भभुआ, बिहार, उम्र करीब 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मुकदमे से संबंधित चार अन्य वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सुबह 07:40 बजे गिरफ्तार कर लिया । इनमें इलियास (पुत्र हबीब, निवासी खुरमाबाद, रोहतास, बिहार, उम्र 42 वर्ष), वीरू उर्फ गनेश (पुत्र बुद्धि, निवासी ग्राम सिलथम, रामपुर बरकोनिया; वर्तमान पता दरमा टोला धर्मपुरवा, उम्र 40 वर्ष), धुरेंद्र उर्फ धीरेन्द्र (पुत्र रामवृक्ष, निवासी ग्राम सिलथम; वर्तमान पता दरमा टोला धर्मपुरवा, उम्र 38 वर्ष) और रामजियावन (पुत्र गुलाब धांगर, निवासी ग्राम पटना, थाना रामपुर बरकोनिया, उम्र 40 वर्ष) शामिल हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सियाराम सिंह, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामनारायण चौहान, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव और कांस्टेबल दीपक मिश्रा शामिल थे।
https://ift.tt/dl6qRsa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply