DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र एसपी ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया:बल की फिटनेस और दंगा नियंत्रण क्षमता पर दिया जोर

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रिज़र्व पुलिस लाइन चुर्क में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और गहन निरीक्षण किया। इस दौरान बल की अनुशासन, फिटनेस और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया गया। परेड की औपचारिक सलामी के बाद, पुलिस अधीक्षक ने सभी दस्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सामूहिक दौड़ लगवाई और परेड अनुशासन को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, यूपी-112 और विभिन्न थानों से आए वाहनों की तकनीकी और सुरक्षा जांच की गई। पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण, सुरक्षा सामग्री, कम्युनिकेशन सिस्टम और आवश्यक इमरजेंसी गियर की एक-एक कर जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से इनके उपयोग और रखरखाव के संबंध में जानकारी भी ली गई।
3 तस्वीरों में देखिए तैयारी… किसी भी आकस्मिक या प्रतिकूल परिस्थिति में तेज, वैज्ञानिक और प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा/दंगा नियंत्रण का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस बल को आधुनिक दंगा-निरोधक शस्त्रों और उपकरणों के संचालन का भी अभ्यास कराया गया। इस प्रशिक्षण में भीड़ नियंत्रण और तितर-बितर करने की रणनीतियाँ, लाठीचार्ज, स्टॉपिंग लाइन और शील्ड पोजीशन की प्रैक्टिस शामिल थी। इसके अतिरिक्त, आंसू गैस के गोले, मिर्ची बम, रबर बुलेट गन, एंटी-राइट गन और टीयर गैस गन के प्रयोग का अभ्यास भी किया गया। बलवाइयों पर कार्रवाई के लिए विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) भी आयोजित किया गया, जिसमें वास्तविक स्थिति में लागू होने वाले विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस पूरे कार्यक्रम और प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की समन्वय क्षमता, तत्परता, अनुशासन और टैक्टिकल रेस्पॉन्स को और अधिक मजबूत करना था, ताकि वे किसी भी चुनौती का सामना प्रभावी ढंग से कर सकें।


https://ift.tt/l8WHrCg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *