गोरखपुर के पार्क रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने इंटरनेशनल मेंस डे पर तीन दिनों 19, 20 और 21 नवंबर के लिए स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें पुरुषों को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग एक्टिविटी करवाए गए। जिसमें पत्नियों ने अपने पतियों की तारीफ में दो शब्द कहा। जिससे उनके पतियों के चेहरे पर मुस्कान आ गए। पत्नियों ने की पतियों की तारीफ इस दौरान 19 और 20 नवंबर को टीम ने अपने कस्टमर्स को उनकी पत्नियों के साथ इनवाइट किया। इस दौरान एक बहुत ही रोमांचक गेम के जरिए पत्नियों को अपनी पतियों की तारीफ में दो शब्द बोलने को कहा गया। वहां मौजूद सभी महिलाओं ने अपने इस एक्टिविटी में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और खुल कर तारीफ की। उसके बाद सेनको की खास और लांच किए गए नए कलेक्शन प्लेटिनम और डायमंड का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मॉडल्स ने पेश की खास कलेक्शन इस खास पेशकश के लिए मेल मॉडल ने पुरुषों के कलेक्शन और फीमेल मॉडल ने महिलाओं के खास कलेक्शन को पहन कर रेड कारपेट पर रैंप वाक किया। कस्टमर्स को यह काफी पसंद आया। चिट से पहचाना पत्तियों शब्द वहीं 21 नवंबर के दिन की एक्टिविटी में पत्नियों ने अपने पति के लिए कुछ लिखा और एक बॉक्स में डाल दिया। उसमें से पतियों को अपने लिए लिखे गए सही चिट को ढूंढना था। सही जवाब देने वाले को विनर बने। सभी विनर्स के साथ टीम ने केक काटा और एंजॉय किया। अपनों की खुशी के लिए दिन-रात एक कर करते मेहनत
इस अवसर पर सेनको के डायरेक्टर रविश कुमार ने कहा- इस एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य उन पुरुषों को स्पेशल फील कराना था, जो अपने काम के बदले कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करते। बल्कि अपना कर्तव्य समझ कर अपने परिवार को खुश करने के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं।
https://ift.tt/ox1dMNf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply