प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों का 141वां वार्षिक एथलेटिक मीट एवं पी.टी. प्रदर्शन उत्साह के साथ आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही रंगारंग प्रस्तुतियों, खेल प्रतिस्पर्धाओं और दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयागराज मंडल की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उनके आगमन पर इलाहाबाद के रोमन कैथोलिक सूबा के बिशप डॉ. लुई मस्कारेन्हास, विकार जनरल रेव. फादर रेजिनाल्ड डिसूजा, नाज़रेथ अस्पताल के निदेशक रेव. फादर विपिन डिसूजा और कॉलेज प्रबंधक रेव. फादर लॉरेंस फर्नांडीस सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधानाचार्य रेव. फादर वाल्टर डिसिल्वा, प्रधानाध्यापक रेव. फादर मेलविन पेस और स्टाफ सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने विद्यालय ध्वज फहराकर एथलेटिक मीट का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण किया, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और प्रस्तुतियों की सराहना की। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘द इंडियन पैट्रिकोर’ ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इसके बाद खेल प्रतियोगिताओं का सिलसिला 100 मीटर दौड़ से शुरू हुआ। कक्षा 1 एवं 2 के छात्रों ने ‘द राइजिंग रिंग्स विंग्स ऑफ वंडर’, ‘आ ओडिसिया एस्टेलार’ और ‘हॉगवर्ट्स: अकादीमी दि माजि’ जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। 200 मीटर दौड़ सहित विभिन्न रेसों में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा 3 और 4 की प्रस्तुतियाँ ‘रेस्क्यू रेंजर्स रित्मो डेल ओएस्टे’ और ‘कस्टोडी काएरूलियम’ विशेष आकर्षण रहीं। 100×4 रिले रेस ने मैदान में दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुँचा दिया। समापन प्रस्तुति ‘गैलेक्टिक डांस पार्टी’ ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। रेव. फादर रेजिनॉल्ड डिसूजा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/GvTrjsV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply