कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां 4 दिन पहले आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश सिंह के परिवार से उनके गांव में जाकर मुलाकात की। इसके बाद हालत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती महिला बीएलओ की फैमिली से भी शहर में मिले। दोनों फैमिली से मिलने के बाद अजय राय ने कहा कि, यूपी में चुनाव आयोग और सरकार के प्रेशर में बीएलओ की मौत हो रही है। अजय राय बोले- वास्तव में ये हत्याएं हैं, जिनके लिए चुनाव आयोग और भाजपा सरकार जिम्मेदार है। राय ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार को चाहिए कि वो बीएलओ पर उल्टे सीधे कार्य के लिए प्रेशर न बनाए और उन्हें काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दे। बोले- सभी बीएलओ फैमिली के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। दोनों परिवारों से मिलने के बाद मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा- मुरादाबाद में एक बीएलओ का सुसाइड करना और दूसरी बीएलओ का गंभीर बीमार होना, दुखद घटना है। दोनों के परिवार दुखी हैं और कांग्रेस इन परिवारों के साथ खड़ी है।
अजय राय ने कहा कि बीएलओ के ऊपर अत्यधिक प्रेशर बनाया जा रहा है। इसलिए हम सरकार और चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इन्हें सुविधाएं दें। उल्टे सीधे काम का दबाव न दें। राय ने कहा, चुनाव आयोग भाजपा सरकार की कठपुतली बन गया है। अजय राय बोले- प्रधानमंत्री मोदी एक ओर अयोध्या में धर्मध्वजा लहरा रहे हैं। दूसरी ओर बनारस में धर्म नगरी को बर्बाद कर रहे हैं। राय बोले- नकली कफ सीरप कांड में पूरा योगी कैबिनेट हावी है। एसटीएफ के लोग पकड़े जा रहे हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सीरप पिलाकर बच्चों की हत्या कर दी गई। राय ने आरोप लगाया कि इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है।
अजय राय आगे बोले- मंत्रियों के साथ माफिया के फोटो हैं। जहरीले कफ सीरप कांड पर सरकार को आगे आकर जवाब देना चाहिए।
https://ift.tt/pQJkawb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply