DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुल्तानपुर GRP ने नाबालिग को परिवार से मिलाया:बिहार के समस्तीपुर से गलत ट्रेन में बैठ गया था, बेटे से मिलकर मां हुईं भावुक

सुल्तानपुर जीआरपी ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक 11 वर्षीय किशोर को उसके परिवार से मिलाया है। समस्तीपुर (बिहार) का यह बालक गलती से ट्रेन में बैठकर अपने परिजनों से बिछड़ गया था। जीआरपी कंट्रोल रूम लखनऊ से 23 नवंबर 2023 को सूचना मिली थी कि समस्तीपुर का एक बालक ट्रेन संख्या 14524 हरिहर एक्सप्रेस में गलती से सवार हो गया है। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर जीआरपी टीम सक्रिय हो गई। ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचne पर पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश की और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्चे ने अपना नाम दिलखुश कुमार (उम्र 11 वर्ष) और पता कोतवाली शहर, समस्तीपुर (बिहार) बताया। जीआरपी ने तत्काल बालक की माताजी को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद वे थाने पहुंची। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उप निरीक्षक मो. आरिफ ने बालक को उसकी माताजी के सुपुर्द कर दिया। यह पूरी कार्रवाई सुल्तानपुर थाना प्रभारी जीआरपी भोला शंकर, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में की गई। अपने बेटे को सुरक्षित पाकर बालक की मां ने जीआरपी टीम का आभार व्यक्त किया। जीआरपी सुल्तानपुर की इस कार्रवाई ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की सफलता और पुलिस की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण पेश किया है।


https://ift.tt/k3Z4BFH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *