सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को ‘SIR’ (सप्लीमेंट्री इलेक्टोरल रोल) कार्यक्रम को गति देने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री और पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा प्रदेश प्रभारी के रूप में उपस्थित थीं। इस दौरान लीलावती कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा समाजवादी पार्टी के वोट काटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कुशवाहा ने दावा किया कि ‘गरीब पीडीए समाज’ भाजपा की चाल को समझ चुका है और ‘SIR’ के माध्यम से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपने-अपने बूथ पर ‘SIR’ फॉर्म भरवाकर जमा करने और उसकी रसीद प्राप्त करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाहुद्दीन अहमद, पूर्व विधायक अनूप संडा, भगेलू राम, जितेंद्र वर्मा बाजीगर, पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्या, अशोक वर्मा, जिलाध्यक्ष महिला सभा शारदा यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव, स्वामीनाथ यादव, प्रदेश सचिव तेजेन्द्र बग्गा, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड सनी यादव, प्रदेश सचिव मोनू यादव, यूथ अध्यक्ष रामप्रकाश मौर्या, भजन प्रधान, शहजाद अहमद, शिवमंगल तिवारी सहित कई अन्य समाजवादी साथी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/YER1AWM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply