सुल्तानपुर जिले के कटवा गांव में एक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य खातेदारों के विरोध के कारण रोक दिया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को एक मांग पत्र सौंपा। यह सड़क बंजर भूमि पर बनाई जा रही थी, जिसका उद्देश्य आम जनहित था। ग्रामीणों का दावा है कि सड़क का निर्माण उस मार्ग पर हो रहा है जिसका उपयोग वे पिछले 50 वर्षों से कर रहे हैं। संजय कुमार के अनुसार, गांव में गाटा संख्या 628 (बंजर) और 627 (आबादी) भूमि पर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ था। इस पर गिट्टी डालने का कार्य पूरा हो चुका है और अब डामरीकरण प्रस्तावित है। हालांकि, गाटा संख्या 629 के खातेदार सुरेश सिंह (जो एक होमगार्ड भी हैं), बुधीराम और भगवती प्रसाद इस आधार पर विरोध कर रहे हैं कि सड़क उनकी जमीन से होकर नहीं जाएगी। संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित मार्ग बंजर भूमि पर स्थित है और गांव के अधिकांश लोग इसी मार्ग के पक्ष में हैं। ग्रामीणों की सहमति और सुविधा को देखते हुए इसे उपयुक्त मार्ग माना जा रहा है। उनका तर्क है कि यदि कोई वास्तविक आपत्ति थी, तो निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही रोक लगाई जानी चाहिए थी।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। विरोध के बाद ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सलाह मिली। ग्रामीणों को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
https://ift.tt/cfEqUGT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply