सुल्तानपुर में अमन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। यह घटना 9 दिसंबर को चांदा थाना क्षेत्र के नरैनी सफीपुर गांव में हुई। निरीक्षक मोहम्मद तनवीर खान के नेतृत्व में कांस्टेबल चंदन कुमार, कांस्टेबल राजीव यादव और चालक कांस्टेबल सोनू यादव की टीम वांछित आरोपी पवन यादव की तलाश में निकली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन यादव कुछ लोगों के साथ गांव के बाहर खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम नरैनी सफीपुर गांव पहुंची। पुलिसकर्मियों ने वांछित अभियुक्त पवन यादव को दो अन्य व्यक्तियों के साथ खड़ा देखा। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया, पवन यादव के साथ खड़े दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को ललकारा। इसके बाद पवन यादव ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विजय बहादुर यादव (पवन यादव के पिता) और अनिल यादव के रूप में हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि वे हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपियों के परिजन हैं और मिलकर पवन यादव को भगाने की योजना बना रहे थे।
https://ift.tt/tbLnDlo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply