सुल्तानपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों की हत्या कर दी गई। दोनों मामलों में युवकों को पीट-पीटकर मारा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली घटना अखंडनगर के पौधनरामपुर में गुरुवार रात हुई। यहां ठाकुर प्रसाद की बेटी की बरात आई थी। रात करीब 11 बजे द्वार पूजा के दौरान डीजे पर डांस को लेकर गांव के कुछ लोगों में विवाद हो गया। घरातियों और बरातियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद गांव के वासुदेव के पुत्र अनीश (19) घर लौट रहे थे। कार्यक्रम स्थल से लगभग 50 मीटर दूर गांव के ही कमलेश वर्मा ने पीछे से लाठी से उनके सिर पर हमला कर दिया और फरार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से अनीश मौके पर गिर पड़े। अनीश को सीएचसी अखंडनगर ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई टांडा रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मृतक के पिता वासुदेव की तहरीर पर कमलेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरी घटना मोतिगरपुर के दामोदरपुर में हुई। यहां के निवासी संजय (20) गुरुवार को सब्जी लेने रामगढ़ बाजार गए थे। बाजार में सब्जी विक्रेता किशन सिंह (निवासी बहाउद्दीनपुर, थाना गोसाईगंज) से किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। विवाद के कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि संजय रामगढ़–काछा भिटौरा मार्ग पर गांव के किनारे अचेत अवस्था में पड़े हैं। परिजन उन्हें घर ले आए और चारपाई पर लिटा दिया। अगली सुबह संजय चारपाई पर मृत पाए गए। संजय के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर संजय मिले, वह रामगढ़ बाजार से लगभग 300 मीटर दूर है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के भाई रवि कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। …..
https://ift.tt/olWVInk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply