सुल्तानपुर में अवैध यात्री वाहनों (डग्गामार) के खिलाफ 3 और 4 दिसंबर को अमहट चौराहा और पयागीपुर चौराहा पर बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की गई। यात्री/मालकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार तिवारी ने इस अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें यातायात निरीक्षक राम निरंजन और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश चंद्र भी शामिल थे। इस अभियान के तहत कुल 17 वाहनों के विरुद्ध चालान या उन्हें निरूद्ध करने की कार्रवाई की गई। जब्त किए गए वाहनों में 3 बसें और 7 एर्टिगा शामिल हैं। इन निरूद्ध वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 2.67 लाख रुपये बताई गई है। जब्त किए गए वाहनों को रोडवेज परिसर और पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध टैक्सी स्टैंड बंद हो गए हैं, जिससे अब परिवहन निगम की बसें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि इस प्रकार की कार्रवाई से सरकारी कोष में प्रतिदिन लाखों रुपये का इजाफा हो सकता है। उपसंभागीय परिवहन के पीटीओ शैलेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस कार्रवाई ने एक मिसाल कायम की है, जिससे अवैध टैक्सी स्टैंडों पर प्रभावी रूप से लगाम लगी है।
https://ift.tt/SoE6gVr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply