सुल्तानपुर के कादीपुर में किराना व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता हत्याकांड का खुलासा हो गया है। क्राइम ब्रांच और कादीपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि 19 नवंबर को वह मृतक राकेश कुमार गुप्ता की दुकान पर सिगरेट खरीदने गया था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद से नाराज होकर आरोपी वहां से चला गया, लेकिन रात में वापस आया। उसने दुकान के सामने सो रहे राकेश कुमार गुप्ता को हरे बांस के डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान कोतवाली क्षेत्र के राईबीगो चंदेलपुर गांव निवासी संदीप निषाद उर्फ मोटू निषाद के रूप में हुई है। पुलिस को सोमवार को गोमती नदी के देवाढ घाट के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हरे बांस का डंडा, मृतक का मोबाइल और दो अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 19/20 नवंबर की रात जलालपुर पांडे का पूरा निवासी किराना व्यवसायी राकेश कुमार गुप्ता की कादीपुर खुर्द बाजार स्थित अपनी दुकान के सामने सोते समय हत्या कर दी गई थी। आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर भागा था और उससे परिजनों को कॉल करके धमकी भी दी थी।
https://ift.tt/f9w0JdU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply