सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अवैध टैक्सी स्टैंडों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर पीटीओ, यातायात निरीक्षक और रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 11 वाहनों को जब्त किया गया और 27 का चालान किया गया। लगभग 4 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। यह अभियान अमहट और पयागीपुर चौराहे पर केंद्रित था। इन स्थानों पर अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडों के कारण लगातार यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी। कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। अवैध टैक्सी स्टैंडों के कारण सड़क पर जाम लगता था, जिससे यातायात बाधित होता था। इसके अतिरिक्त, ये स्टैंड सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाते थे और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही थीं। कुछ मामलों में अवैध वसूली या ‘गुंडा टैक्स’ की शिकायतें भी सामने आई थीं। पीटीओ शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देशों पर की गई है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी टैक्सी और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्थानों से ही अपना संचालन करें और अवैध स्टैंडों पर खड़े होने से बचें। जब्त किए गए वाहनों के कागजात की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/As5RdFr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply