वाराणसी पुलिस ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुलभ दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध धन उगाही की लगातार शिकायत पर कार्रवाई की है। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी वाराणसी के रहने वाले हैं। इन्हे बांसफाटक वाली गली से गिरफ्तार किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध डॉ अतुल अंजान ने बताया – श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर दर्शनार्थियों से लगातार दुर्व्यहवार और धन उगाही की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में लगातार ऐसे संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में वाराणसी के बांसफाटक इलाके के बांसफाटक गली से सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इस कार्य में लिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सभी 20 से 25 वर्ष के और एक 42 वर्ष का व्यक्ति है। इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्तों में गणेश जायसवाल, निवासी टेढ़ी नीम, वाराणसी, अमन कुमार निवासी सिंधौरा, वाराणसी, कैलाशनाथ पांडेय निवासी मंडुआडीह, वाराणसी, रितेश पांडेय निवासी पियरी थाना चौक, वाराणसी, वहीद अहमद निवासी बड़ादेव गोदौलिया, वाराणसी, रामबली निवासी शंकुलधारा पोखरा, भेलूपुर वाराणसी, और रवि पांडेय निवासी ढेलवारिया पानी टंकी, थाना जैतपुरा, वाराणसी हैं। सभी को बीएनएस की धारा 170/126/135 में चालान किया गया है। ऐसे लगाते थे श्रद्धालुओं को चूना
एसीपी डॉ अतुल अंजान ने बताया – पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो सबसे पहले बुजुर्ग श्रद्वालु को टारगेट करते थे। उन्हें सुगम दर्शन का लालच देकर उनसे पैसे की उगाही करते थे और लाइन में लगाकर में रफूचक्कर हो जाते थे। इसके अलावा यदि कोई पकड़ लेता तो उनसे दुर्व्यहवार करते थे। ऐसे में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है।
https://ift.tt/1MtefNr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply