सुलतानपुर के विवेकनगर वार्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बन रही सड़क और नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। वार्ड नंबर 6 के सभासद संजय कप्तान ने इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर काम पूरा नहीं हुआ, तो वे नगर पालिका परिसर में क्रमिक अनशन करेंगे। सभासद कप्तान के अनुसार, विवेकनगर की गली नंबर 9 में आर.डी. पाण्डेय के मकान से ट्रांसफार्मर तक सड़क और नाली का निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा कराया जा रहा था। कार्यदायी संस्था ने लगभग तीन महीने पहले यह काम शुरू किया था। हालांकि, सड़क की खुदाई जेसीबी से कराकर उसे ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरा छोड़ दिया गया है। नाली का काम भी आधा-अधूरा करके रोक दिया गया है। संजय कप्तान ने बताया कि इस संबंध में 24 अक्टूबर को भी एक पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन, 28 अक्टूबर तक विभाग द्वारा सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर कोई निर्णय नहीं बताया गया। सड़क निर्माण न होने से आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभासद ने जिलाधिकारी से जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण की अवधि निश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे नगर पालिका परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की होगी। इस शिकायत पत्र की प्रतियां मंडलायुक्त अयोध्या मंडल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद और अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी गई हैं।
https://ift.tt/vKlA1bo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply