देवरिया में अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने और प्रशासन द्वारा लगाई गई सील तोड़ने के आरोप में खामपार पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। माधोछपरा और परोहा में अवैध अस्पताल चलाने वाले एम.एम. अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई भाटपाररानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. इमाम हुसैन सिद्दीकी की तहरीर पर की गई है। यह मामला 1 दिसंबर को माधोछपरा स्थित अवैध अस्पताल में एक प्रसूता की ऑपरेशन के बाद हुई मौत से जुड़ा है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि संचालक एम.एम. अंसारी परोहा में भी एक अस्पताल चला रहा था, जिसे लगभग एक सप्ताह पहले ही सील किया गया था। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि संचालक ने दोनों अस्पतालों की सील तोड़कर अवैध रूप से ओपीडी फिर से शुरू कर दी है। इस शिकायत की पुष्टि के लिए 3 दिसंबर को एसीएमओ पी.के. सिन्हा टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जांच में आरोप सही पाए गए कि अस्पताल सील तोड़कर चलाए जा रहे थे। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. इमाम हुसैन सिद्दीकी ने पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने बताया कि संचालक एम.एम. अंसारी के खिलाफ धारा 329(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध अस्पताल चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिना अनुमति अस्पताल खोलने, अवैध ऑपरेशन करने और सील तोड़ने जैसे गंभीर अपराधों पर विभाग अब शून्य सहिष्णुता की नीति अपना रहा है।
https://ift.tt/NezVP7y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply