सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में स्थित गुरुवार रात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ आठ छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्राओं ने पेट में तेज दर्द, सिर भारी होने और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद विद्यालय स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सूचना पर छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रेउसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन 1 घंटे तक हालत में सुधार न होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तबीयत बिगड़ने वाली छात्राओं में सुहानी पुत्री रामदुलारे, शालिनी पुत्री बुद्धि, जुगनी पुत्री रामनारायण, ज्योति रस्तोगी पुत्री राजेश कुमार, पल्लवी पुत्री रामचंद्र, अंशिका पुत्री मनोरमा, एंजिका पुत्री मनोरमा और अंकिता पुत्री धनश्याम शामिल हैं। सभी छात्राओं ने बताया कि खाना खाने के कुछ देर बाद ही उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द और घबराहट महसूस होने लगी। कुछ छात्राएं जमीन पर बैठ गईं और सांस लेने में दिक्कत होने की बात कहने लगीं। यह देखकर विद्यालय प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। 4 तस्वीरें देखिए… सूचना मिलते ही रेउसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को निजी वाहनों व एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सभी छात्राओं की गंभीरता से जांच की और उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक जांच के आधार पर खाद्य सामग्री या किसी बाहरी कारण से समस्या होने की आशंका जताई है। विद्यालय प्रशासन ने भी छात्राओं के भोजन और पानी के सैंपल जांच के लिए सुरक्षित रखे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल स्टाफ तथा छात्राओं से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/oysnWtw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply