सीतापुर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। देर रात तेज रफ्तार बाइक पीएसी में सड़क पर लगे बैरियर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल और बाइक के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के 27 बटालियन पीएसी मार्ग का है। जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। यहां 11 बटालियन आयुध भंडार के सामने सड़क पर लगे बैरियर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बैरियर से टकराने के बाद करीब 10 फिट दूर जाकर गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने हादसा होते ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में बाइक पर सवार हसीमुद्दीन पुत्र रिजवान अहमद निवासी करसेवरा थाना तालगांव और मनीराम पुत्र मैकू निवासी पलिया कला थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। मौके पर पहुंची चौकी इंचार्ज स्वाति चतुर्वेदी ने हमराही के साथ 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतक हसीमुद्दीन और मनीराम के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां मातम पसरा रहा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार और बैरियर से टकराने के कारण हुआ है। वही आशंका व्यक्त की जा रही है दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस की मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/x1pJa2m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply