सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह शातिर अंतरजनपदीय चोरों सहित कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त कार्रवाई थाना कमलापुर पुलिस व क्राइम ब्रांच/एसओजी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 12 सौ लीटर डीजल सहित दो डीसीएम भी बरामद किए है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कमलापुर में पहले से चोरी के दर्ज मुकदमा में प्रकाश में आए शातिर गिरोह के छह सदस्य अनवर, इरफान, शराफ उर्फ भूरा, जाहिर, तसलीम और मुकर्रम को कुर्सिनपुरवा तिराहा व सीतापुर रोड पर कोठी ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके स्थानीय साथी अरविंद को महोली क्षेत्र के जलालपुर गांव से पकड़ा गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने छह ड्रमों में भरा करीब 1,200 लीटर अवैध डीजल, डीजल चोरी में इस्तेमाल दो डीसीएम वाहन (UP37AT8454 व UP37BT3410), तीन अवैध तमंचे दो 315 बोर और एक 12 बोर के साथ ही तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। इनके अलावा डीजल चोरी में प्रयुक्त मशीनरी, उपकरण तथा दो फर्जी नंबर प्लेटें भी मिलीं। दोनों डीसीएम वाहनों में अतिरिक्त टैंक, छोटे दरवाजे और इंजन से कटिंग कर डीजल रखने के लिए विशेष मॉडिफिकेशन किए गए थे। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे हाइवे किनारे खड़े ट्रकों से मशीन लगाकर डीजल निकालते हैं। चोरी किया गया डीजल महोली में अरविंद की दुकान पर एकत्र कर बिक्री करते थे। 23 नवंबर की सुबह जियो पेट्रोल पंप मानपारा के पास खड़े एक ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी किया गया था। पकड़े जाने पर आरोपी डीसीएम से पेट्रोल पंप कर्मियों व ट्रक चालक-क्लीनर पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग निकले थे। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम के साथ वारदात में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिए गए हैं। खुलासे में लगी पुलिस टीम में थाना कमलापुर – निरीक्षक इतुल चौधरी,उपनिरीक्षक रामविशाल सिंह,आरक्षीअनिकेत,रविन्द्र कुमार,अजेन्द्र कुमार सहित क्राइम ब्रांच टीम -निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह,उपनिरीक्षक अरविन्द शुक्ला, आरक्षी शराफत अली,रोहित, गुरपाल सिंह, प्रेशान्त शेखर सिंह,दीपक रंजन, सैंकी यादव, दानवीर, अमित मांगट सहित अन्य लोग शामिल रहे।
https://ift.tt/Q4TaCHI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply